पाकिस्तान में टी-20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश टीम बुधवार को लाहौर के लिए रवाना हो गई। पाक जाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का एक ट्वीट इस समय काफी चर्चा में है। रहमान का यह ट्वीट पाकिस्तान में हुए श्रीलंकाई टीम पर आंतकी हमले की याद दिलाता है।

कानपुर। बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, जोकि पाकिस्तान दौरे पर गई बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने बुधवार को पाक जाते हुए एक ऐसा ट्वीट कर दिया कि जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही। रहमान ने एयरपोर्ट पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ एक सेल्फी लेते हुए ट्वीट किया कि, 'पाकिस्तान जा रहा हूं, दुआओं में याद रखना।' रहमान के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि बांग्लादेश टीम पाकिस्तान दौरे को लेकर काफी डरी हुई है।

Heading to Pakistan. Remember us in your prayers. #PAKvBAN pic.twitter.com/7l85XfFUWM

— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) January 22, 2020


रहीम ने भी जाने से किया मना
बांग्लादेश के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने तो पहले ही इस दौरे से कन्नी काट ली थी। रहीम ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। ऐसे में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज के लिए महमूदुल्लाह को कप्तान बनाया है। यही नहीं बांग्लादेश कोचिंग स्टाॅफ के पांच और सदस्यों ने भी इस दौरे से अपने हाथ खींच लिए हैं। आपको बता दें इस दौरे को लेकर बांग्लादेश सरकार ने पहले बीसीबी को टीम भेजने से मना कर दिया था बाद में आईसीसी के साथ मीटिंग करके इस सीरीज को तय समय के मुताबिक जारी रखने को कहा गया है।

यह है बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान सीरीज

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20, दो टेस्ट और एक वनडे खेला जाएगा। हालांकि इस दौरे का आगाज टी-20 के साथ होगा। यह तीनों मुकाबलो 24 से 27 जनवरी के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद टेस्ट सीरीज 7 फरवरी से आयोजित होगी। बता दें बांग्लादेश इतने लंबे समय के लिए पाकिस्तान में नहीं रहेंगे, वह टी-20 सीरीज खेलने के बाद वापस लौट आएंगे। उसके बाद टेस्ट खेलने जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari