भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज को खत्म हुए भले चार दिन हो गए। मगर बांग्लादेश के एक ओपनर बल्लेबाज को भारत में ज्यादा देर रुकना महंगा पड़ गया। यही नहीं इस खिलाड़ी पर जुर्माना भी लगाया गया।


कोलकाता (पीटीआई)। बांग्लादेश टीम में बैकअप ओपनर के रूप में शामिल किए गए सैफ हसन को भारत में ज्यादा देर रुकने महंगा पड़ गया। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कोलकाता में आखिरी मैच खेलकर बांग्लादेश टीम अगले दिन अपने वतन वापस लौट गई, मगर हसन यहीं रह गए। भारत में बिना कारण देर तक रुकने के चलते हसन पर 21,600 रुपये का फाइन भी लगाया गया। हालांकि बुधवार को हसन वापस अपने देश लौटे।एयरपोर्ट पर पता चला, खत्म हो चुका वीजा
ओपनर बल्लेबाल हसन को कोलकाता में खेले गए पिंक बाॅल टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। मगर वह टीम के साथ जुड़े रहे थे। कोलकाता में जब मैच खत्म होने के बाद सभी मेहमान खिलाड़ी वापस जाने लगे, तब हसन को अहसास हुआ कि उनका छह महीने का वीजा तो एक्सपाॅयर हो चुका है। बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर तौफीक हसन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हसन का वीजा दो दिन पहले खत्म हो गया था और उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब वह एयरपोर्ट पहुंचे। ऐसे में उन्हें बुकिंग फ्लाइट में बैठने को नहीं मिला। ऐसे में नए कानून के मुताबिक, बिना वीजा के किसी भी देश में ज्यादा रुकने पर फाइन देना पड़ता है। इसी के चलते हसन को 21 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ा।'देर तक रुकने पर दिया फाइनडिप्टी हाई कमिश्नर तौफीक ने आगे कहा, 'मैं भारतीय हाई कमीशन को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने हसन के वीजा प्रोसेस को पूरा करवाया और उसे क्लीयरेंस देते हुए अपने देश रवाना किया।' बता दें पिंक बाॅल टेस्ट में पारी और 46 रन से हारने के बाद बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी उसी दिन अपने वतन लौट गए थे। वहीं कुछ प्लेयर्स को सोमवार को जाना था इसमें हसन का भी नाम था, मगर हसन वीजा खत्म होने के चलते एक दिन ज्यादा यहां रुके।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari