बांग्लादेश की एक अदालत ने मुख्य विपक्षी नेता ख़ालिदा ज़िया के बेटे तारिक़ रहमान के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है.

ये गिरफ़्तारी वारंट बांग्लादेश के विपक्षी दल नेशनलिस्ट पार्टी के 18 अन्य सदस्यों के ख़िलाफ़ भी जारी किया गया है। इन लोगों पर सात वर्ष पहले एक राजनीतिक रैली में हथगोले से हुए हमले में शामिल होने का आरोप है।

नेशनलिस्ट पार्टी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि ये आधारहीन और राजनीति से प्रेरित है।

लंदन में हैं तारिक़इस हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। ये हमला वर्ष 2004 में अवामी लीग पार्टी की रैली पर हुआ था, जो उस वक़्त विपक्ष में थी।

अवामी लीग पार्टी इस समय सत्तारूढ़ है।

पुलिस का आरोप है कि तारिक़ रहमान ने इस हमले की योजना बनाई क्योंकि वे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को ख़त्म करना चाहते थे। तारिक़ रहमान वर्ष 2008 से लंदन में रह रहे हैं।

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या वे इस मुक़दमे के लिए बांग्लादेश लौटेंगे।

Posted By: Inextlive