विजय दिवस के एक दिन बाद शिखर सम्मेलन के आयोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वर्चुअल समिट में लिया और चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक शुरू किया। इस दाैरान पीएम माेदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत और गहरा करना उनकी प्राथमिकता है। बांग्लादेश नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है।


नई दिल्ली (एएनआई)। विजय दिवस के एक दिन बाद शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विजय दिवस को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत को लेकर चिह्नित किया गया और इससे ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ है। ऐसे में इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वर्चुअल समिट में लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ​जरिए संयुक्त रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया। इस दाैरान पीएम माेदी ने अपने संबोधन में कहा कि विजय दिवस के तुरंत बाद आज की हमारी मुलाकात विशेष महत्व रखती है। एंटी-लिबरेशन ताकतों पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पाॅलिसी का महत्वपूर्ण स्तंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेश जब आजादी के 50 साल मना रहा है, तो मैं दोनों देशों के शहीदों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब से पदभार संभाला है, भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत और गहरा करना उनकी प्राथमिकता रही हैं। बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पाॅलिसी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। बांग्लादेश के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने और गहरा करने के लिए पहले दिन से ही मेरी प्राथमिकता रही है। यह सच है कि महामारी के कारण, यह वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन इन में चुनौतीपूर्ण समय में, दोनों देशों के संबंधों में काफी सहयोग देखा गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी की तारीफपीएम मोदी ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को अगले साल राष्ट्र की यात्रा के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम माेदी ने कहा कि आपके साथ बंगबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। इस दाैरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि वैक्सीन के क्षेत्र में हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है, इस सि​लसिले में हम आपकी आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे। वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित और आबादी वाले जोन में से एक में जिस तरह से आपकी सरकार ने कोरोना वायरस का सामना किया उसकी सराहना करती हूं।

Posted By: Shweta Mishra