बांग्‍लादेश के जाने माने क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर अंपायर को अपशब्‍द कहने के चलते एक मैच का प्रतिबंध लग गया है। बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे शाकिब अपनी भावनओं पर काबू नहीं रख पाए। और अंपायर से भिड़ गए।

250 डॉलर का जुर्माना भी
स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में अंपायर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया। शाकिब पर 250 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। उन्हें पिछले वर्ष बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने छह महीनों के लिए प्रतिबंधित किया था, वैसे उनके माफी मांगने के बाद इस अवधि को घटा दिया गया था।
काफी अनुशासनहीन हैं शाकिब
शाकिब का अनुशासनहीनता के मामले में पुराना रिकॉर्ड रहा है। शाकिब को इस टी-20 लीग में गुरुवार को रंगपुर राइडर्स की तरफ से सियालहेट सुपर स्टार्स के दिलशान मुनावीरा को आउट करने के बाद अभद्र भाषा बोलने का दोषी पाया गया। उन पर सियालहेट की पारी के 13वें ओवर में अंपायर तनवी अहमद के खिलाफ आक्रामक और अभद्र भाषा के उपयोग को आरोप लगा था। जब अंपायर तनवीर ने विपक्षी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ उनकी अपील अस्वीकार कर दी तो शाकिब को गुस्सा आ गया था।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari