बांग्‍लादेश में भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे फातुल्‍ला टेस्‍ट मैच के चौथे दिन भी बारिश ने खेल प्रभावित कर दिया है। मैच के चौथे दिन बांग्‍लादेश ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर सिर्फ 113 रन बनाए थे कि तभी पानी की वजह से मैच रोकना पड़ा।


फातुल्ला टेस्ट में बारिश शुरुभारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे फातुल्ला टेस्ट में दूसरी बार बारिश शुरु होने से मैच को रोकना पड़ा है। भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 426 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन 113 रन बनते ही बारिश शुरु होते मैच को रोकना पड़ा। तीसरे दिन के खेल में भी बारिश ने बाधा पहुंचाई थी और 103.3 ओवर्स में मैच रोका गया। कैसी रही बांग्लादेशी बैटिंग
भारत के खिलाफ खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन शुरुआती ओवर्स में आर अश्विन ने अपनी फिरकी से तसीम इकबाल को 19 रन के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद भज्जी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी दिखाते हुए मोमिनुल हक को 30 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव के हाथों कैच कराया। हक ने इमरुल कायेस के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी निभाई। हक का विकेट गिरने तक बांग्लादेशी टीम का स्कोर 108 रन हो रहा था। तभी दो गेंदों के बाद आर अश्विन ने मुशफिकर रहीम को पवेलियन पहुंचा दिया।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra