-बैंक के कर्मचारी भी लगाए गए मतगणना ड्यूटी में

-बैंक में नहीं मिलेंगे कर्मचारी, वर्क होगा प्रभावित

ALLAHABAD: अगर आपको बैंक जाना है जो जरा एक दिन इंतजार कर लें। क्योंकि हो सकता है कि आपका काम फ्राइडे को बैंक जाने के बाद भी न हो सके। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक के ज्यादातर कर्मचारी वोटों की काउंटिंग ड्यूटी में लगे हैं। मतगणना के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी गई है और ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इसके लिए थर्सडे को बैंक के नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कर दी गई है, ताकि आपको ज्यादा परेशानी हो।

एटीम के बाहर चस्पा हुई नोटिस

भारतीय स्टेट बैंक के पुलिस लाइंस स्थित मुख्य शाखा में नोटिस चस्पा है। दरअसल, थर्सडे को बैंक कर्मचारियों को बुलाकर ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में जाने के कारण बैंक के ज्यादातर इंप्लाई बैंक में नहीं मिले जिसके कारण कस्टमर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टाफ कम होने के कारण बैंक ऑफिसर चाह कर भी कोई विकल्प तलाश नहीं कर सके। फ्राइडे को भी कुछ यही नजारा बैंक में होगा। इसलिए बेहतर है कि आप बैंक के काम के लिए एक दिन वेट ही कर लें।

Posted By: Inextlive