बोले कर्मचारी-सरकारी कर्मचारी व बैंक कर्मचारियों के बीच सरकार कर रही भेदभाव

Meerut। रिटायर हो चुके बैंक कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी न कर सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही हैं। यही नहीं सरकार ने रिटायर बैंक कर्मचारियों के हक में न्यायालय से आए फैसलों को भी लागू नहीं किया है। रविवार को वैश्य अनाथालय के सभागार में आयोजित पीएनबी रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन ऐसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

समिति का गठन

एसोसिएशन की सभा में वेस्ट यूपी से आएं करीब 150 रिटायर्ड ऑफिसर्स ने भाग लिया। इस मौके पर बैंक सेवा निवृतों के केंद्रीय संगठन एआईपीएनबीआरएफ के तत्वाधान में एक समिति का गठन भी किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव बी.के जैन ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की पेंशन अपडेट न करने की वजह से उन्हें जीवनकाल तक एक ही पेंशन दर पर गुजारा करना पड़ता है। इस मौके पर रमा शर्मा, महावीर सिंह सांगवान, एपीएस त्यागी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive