- एसओजी और वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

CHAMPAWAT: बाराकोट में एसओजी एवं वन विभाग की टीम ने कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिक को गुलदार की तीन खालों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रिटायर होने के बाद अभी बैंक में गार्ड के रूप में कार्यरत था।

तस्करी की मिली थी सूचना

एसओजी एवं वन विभाग को वन्य जीवों की खाल की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात बाराकोट के छतरी चौराहे के पास जांच शुरू कर दी। इस बीच पट्यूड़ा गांव निवासी राजेंद्र नाथ को टीम ने जांच के लिए रोका। जांच में उसके पास से गुलदार की तीन खाल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वह सेना से रिटायरमेंट के बाद बैंक में गार्ड के रूप में तैनात है। पिछले वर्ष अपनी लाइसेंसी बंदूक से ही उसने तीनों गुलदारों का शिकार किया। खाल उतारकर नेपाल के रास्ते चीन भेजने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार बरामद एक खाल की लंबाई छह फीट दस इंच, दूसरे की सात फीट 50 इंच और तीसरी सात फीट नौ इंच की है। बरामद खाल करीब सात से नौ वर्ष के गुलदारों की है।

Posted By: Inextlive