Bank Holidays in April 2021 Full List : बिजनेस और व्‍यापार के लिए साल का पहला महीना यानि अप्रैल बहुत खास होता है। वैसे बैकिंग कामकाज के लिहाज से अप्रैल का महीना सभी के लिए कई चीजें नई लेकर आता है। तो चलिए यहां जान लीजिए कि अप्रैल माह में आप कितने दिन बैंक में जाकर अपने जरूरी काम कर सकेंगे क्‍योंकि इस महीने कई बड़े त्‍योहार होने के कारण बैंकों के वर्किंग डेज सामान्‍य से कम ही रहते हैं।

Bank Holidays in April 2021 Full List : हम आप भले ही एक दूसरे को हैप्पी न्‍यू ईयर विश 1 जनवरी को देते हैं, लेकिन कई मायनों में साल का पहला महीना तो अप्रैल ही है। फाइनेंशियल ईयर और नव सवंत्‍सर दोनों की ही शुरुआत अप्रैल माह में होती है। अप्रैल महीने में पूरे भारत के अलग रीजन में पारंपरिक नए साल का स्‍वागत किया जाता है। तभी तो इस माह गुड़ी पड़वा, बीहू और राम नवमी पर्व मनाए जाने वाले हैं। खैर हम यहां त्‍योहारों की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं बैंक हॉलीडेज की। अप्रैल मंथ में कई त्‍योहार और वित्‍त वर्ष की शुरुआत के चलते बैंक अलग अलग राज्‍यों में औसतन करीब 10 दिन बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अपने आपको परेशानी से बचाने के लिए पहले ही जान लीजिए अप्रैल माह के बैंक हॉलीडेज।

1 अप्रैल - गुरुवार : बैंक के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग

2 अप्रैल - शुक्रवार : गुड फ्राइडे

5 अप्रैल - सोमवार : बाबू जगजीवन राम जयंती

6 अप्रैल - मंगलवार : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के चलते राज्‍य में बैंक अवकाश

10 अप्रैल - शनिवार : सेकेंड सैटरडे

13 अप्रैल - मंगलवार : गुड़ी पड़वा Gudhi Padwa/Telugu New Year's Day

14 अप्रैल - बुधवार : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती

15 अप्रैल - गुरुवार : बीहू पर्व (Bohag Bihu) और हिमाचल दिवस

16 अप्रैल - शुक्रवार : बोहाग बीहू के मौके पर सिर्फ गोवाहाटी रीजन में बैंक अवकाश

21 अप्रैल - बुधवार : राम नवमी

24 अप्रैल - शनिवार : फोर्थ सैटरडे

डेटा सोर्स: RBI

Posted By: Chandramohan Mishra