Bank Holidays in August 2022 : साल 2022 का आठवां महीना अगस्त शुरु हो रहा है। इस महीने रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस और जन्‍माष्टमी जैसे बड़े त्‍योहारों के बीच इस महीने में बैंकों के वर्किंग डेज आखिर कितने हैं यह फटाफट जान लीजिए ताकि आपको बैकिंग कामकाज के लिए बेवजह परेशान न होना पड़े।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bank Holidays in August 2022: अगस्त का महीना त्योहारों का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि इसी महीने से त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने में संडेज और दो सैटरडे के अलावा बैंकों में किस किस दिन छुट्टी रहेगी। तो चलिए बता देते हैं कि इस महीने में रविवार के 4 और सैटरडे के 2 अवकाश के अलावा 12 हॉलीडेज हैं। हालांकि यह भी बता दें कि यह सभी अवकाश देश के सभी बैंकों में एक जैसे हैं। राज्‍यवार इन छुट्टियों में बदलाव रहता है। RBI के अनुसार देश के विभिन्‍न बैंक रीजंस के खास त्‍योहारों के मुताबिक वहां की बैंक ब्रांचेस में हॉलीडेज कम ज्‍यादा हो सकते है। Negotiable Instruments Act के अंतर्गत अगस्त में 13 दिन बैंक अलग-अलग रीजन में बंद रहेंगे, लेकिन इनके अलावा भी तमाम दिनों में बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे। तो फटाफट देखिए अगस्त में बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्‍ट...

1 अगस्त, सोमवार : Drukpa Tshe-zi - इस दिन गंगटोक रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
7 अगस्त, रविवार : फर्स्ट संडे हॉलीडे
8 अगस्त, सोमवार : मुहर्रम (आशूरा) - इस दिन जम्मू और कश्मीर के रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
9 अगस्त, मंगलवार : मुहर्रम (आशूरा) - इस दिन अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, पटना रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त, गुरुवार : रक्षाबंधन - इस दिन अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
12 अगस्त शुक्रवार : रक्षाबंधन- इस दिन कानपुर और लखनऊ रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त, शनिवार : पेट्रियोट्स डे/ सेकेंड सैटरडे - इस दिन इम्फाल रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
14 अगस्त, रविवार : सेकेंड संडे हॉलीडे
15 अगस्त, सोमवार : स्वतंत्रता दिवस- इस दिन देश की सभी बैंक बंद रहेंगी।
16 अगस्त, मंगलवार : पारसी नव वर्ष (शहंशाही)- इस दिन बेलापुर, मुंबई और नागपुर रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त, गुरुवार : जन्माष्टमी - इस दिन भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त, शुक्रवार : जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती - इस दिन भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, और पटना रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त, शनिवार : श्री कृष्ण अष्टमी - इस दिन हैदराबाद रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त, रविवार : थर्ड संडे हॉलीडे
27 अगस्त, शनिवार : फोर्थ सैटरडे की छुट्टी
28 अगस्त, रविवार : संडे हॉलीडे
29 अगस्त, सोमवार : श्रीमंत शंकरदेव की तिथि- इस दिन गुवाहाटी रीजन के बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त, बुधवार : संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी- इस दिन बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और पणजी रीजन की बैंक बंद रहेंगे।

डेटा सोर्स: RBI

Posted By: Kanpur Desk