Bank Holidays in March 2021 Full List : फरवरी का महीना साल में सबसे छोटा होता है और जो अब बस खत्‍म होने जा रहा है। तो होली का महीना मार्च आए उससे पहले यह जान लीजिए कि इस महीने में बैंक कितने दिन बद रहने वाले हैं।

Bank Holidays March 2021: आजकल भले ही बैंकिंग से जुड़े तमाम काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं, लेकिन फिर भी कई ऐसे भी काम हैं, जिनके लिए अपनी बैंक ब्रांच जाना ही पड़ता है। तो ऐसे में खत्‍म हो रहे फरवरी माह में ही जा लीजिए कि मार्च में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। वैसे भी मार्च में महाशिवरात्रि से लेकर होली तक कई बड़े त्‍योहार मनाए जाएंगे। ऐसे में इनसे जुड़ी कई छुट्टियां भी आएंगी और साथ में आएंगे दो सैटरडेज, जब बैंक बंद रहेंगे। तो त्‍योहार पर न होना पड़े परेशान, इसलिए अभी से हो जाएं सावधान और जानें मार्च में बैंक हॉलीडेज का हाल।

5 मार्च 2021 - शुक्रवार : चपचार कुट फेस्टिवल (Chapchar Kut) - सिर्फ मिजोरम राज्‍य में बैंक हॉलीडे

11 मार्च 2021 - गुरुवार : महाशिवरात्रि (Mahashivratri)

13 मार्च 2021 - सेकेंड सैटरडे

22 मार्च 2021 - सोमवार : बिहार दिवस (Bihar Divas) - सिर्फ पटना रीजन में बैंक हॉलीडे

27 मार्च 2021 - फोर्थ सैटरडे

29 मार्च 2021 - सोमवार : रंग वाली होली (Holi Dhuleti/Yaosang 2nd Day)

30 मार्च 2021 - मंगलवार : होली (भाई दूज) - सिर्फ पटना रीजन में बैंक हॉलीडे

यानि 27 मार्च से लेकर 29 मार्च तक देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे।

डेटा सोर्स: RBI

Posted By: Chandramohan Mishra