अब आप बैंक को मिस्ड कॉल देकर भी फ्री में फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ग्राहक को दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर लाभार्थी का मोबाइल नंबर और खाता क्रमांक के अंतिम तीन अंक बताने होंगे। मिस्ड कॉल देते ही बताई गई राशि अपने आप जमा हो जाएगी। अभी यह सुविधा फेडरल बैंक ने शुरू की है।

ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि इस सर्विस के जरिए हर रोज ट्रांजेक्शन की सीमा 5000 रुपये बताई गई है। वहीं इसकी मासिक सीमा 25,000 रुपये बताई गई है। सेवा को लेकर बताया गया है कि यह सेवा 24 घंटे 7 दिन बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होगी। इस सुविधा का लाभार्थी कोई भी हो सकता है। फिर चाहे उसका अकाउंट फेडरेल बैंक में हो या न हो।  
अभी होगा और भी विस्तार
बैंक का ग्राहक इस सुविधा के लिए पांच लाभार्थी को रजिस्टर कर सकता है। साथ ही ये भी बताया गया है कि आगे चलकर अभी इस सेवा का और भी ज्यादा विस्तार करने की उम्मींद है। इस क्रम में प्रतिदिन की सीमा को बढ़ाने के साथ लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma