-बैंक मैनेजर की तबीयत है खराब, राजेंद्रनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट

-वेडनसडे सुबह जब उनकी पत्नी पहुंची घर तो हुई चोरी की जानकारी, पुलिस को दी तहरीर

BAREILLY: रामपुर सीआरपीएफ कैंप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के आशापुरम स्थित घर में ट्यूजडे रात चोरों ने निशाना बना लिया। वह राजेंद्रनगर स्थित निजी हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे थे। विगत चार अक्टूबर को पत्‍‌नी दवा देने के बाद घर वापस पहुंची तो आलमारियों के ताले टूटे मिले, चोरों ने करीब दो लाख की नकदी और जेवरात समेटकर लेग गए हैं। मामले की तहरीर बारादरी थाने में दर्ज कराई दी है।

खिड़की से अंदर घुसे चोर

आशापुरम कॉलोनी निवासी रामदास रामायण विहार आशापुरम कॉलोनी में रहते हैं। वह बीमारी की वजह से 23 सितंबर से एक निजी हॉस्पिटल राजेंद्रनगर में भर्ती हैं। वेडनसडे सुबह आठ बजे उनकी पत्‍‌नी हॉस्पिटल से वापस घर पहुंची तो बाहर चैनल और दरवाजों पर ताले लगे मिले, लेकिन कमरा में पहुंचने पर लाइट जलती मिली। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सभी आलमारियों के लॉक टूटे हुए थे। सेफ में रखे हुए जेवर और नकदी गायब थे। चोरों ने घर के पीछे बनी खिड़की की ग्रिल उखाड़कर अंदर आए थे। बैंक मैनेजर ने चोरी की तहरीर बारादरी थाने पर दी है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive