बैंक ऑफ़ अमरीका ने कहा है कि वो तीस हज़ार नौकरियों की कटौती करने जा रहा है.

अगले कुछ सालों में नौकरी में होनेवाली ये कमी ख़र्च कटौती योजना का हिस्सा है। ये कमी बैंक के कुल कामगारों के तादाद का 10 प्रतिशत है। बैंक ऑफ़ अमरीका ने अपने खर्च में पांच अरब डॉलर सालाना कटौती की योजना बनाई है। साल 2008 के दौरान अमरीका के बैंकों पर आए संकट में बैंक ऑफ़ अमरीका को भी बड़ा नुक़सान उठाना पड़ा था।

नौकरी में कटौती की बैंक की घोषणा उसी दिन आई है जिस दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए 447 अरब अमरीकी डॉलर की योजना कांग्रेस को भेजी है।

बैंक ऑफ़ अमरीका ख़र्च कम करने के लिए और भी कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहा है या करता रहा है जिसके तहत उसने चाईना कंस्ट्रक्शन बैंक में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। हाल के दिनों में बैंक के शेयर मे काफ़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालात बीच में कुछ सुधरे थे जब ये ख़बर आई थी कि अरबपति वॉरेन बफेट ने बैंक में धन लगाया है।

शेयर बाज़ार

इस बीच यूरोप के शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर जारी रहा। शेयर बाज़ार में इस बात को लेकर चिंता है कि ग्रीस अपने क़र्ज़ के ब्याज चुकाने में सक्षम नहीं होगा जिससे यूरो मुद्रा क्षेत्र में क़र्ज़ संकट और गहरा सकता है। फ्रांस के बैंकों के शेयरों में इस बात को लेकर मंदी रही कि उनका क्रेडिट रेटिंग कम किए जाने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि ग्रीस को बड़ा क़र्ज़ देने के कारण फ्रांस के बैंको की ख़ुद की आर्थिक स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

लंदन शेयर बाज़ार ढेढ़ प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि फ्रांस में नुक़सान तक़रीबन बीस फीसद का था।

Posted By: Inextlive