बैंक ऑफ इंडिया नए फिनैंशियल इयर में 4500 नए लोगों को नौकरी देगा.


2,000 पोस्ट ऑफिसर्स केइनमें से 2,000 पोस्ट ऑफसर रैंक के और ढाई हजार पोस्ट क्लर्क और दूसरे एंप्लाईज के लिए हैं.मार्च तक 8 लाख 53 हजार करोड़ का कारोबारबैंक के चेयरपरसन और मैनेजिंग डायरेक्टर वी आर अय्यर ने बताया कि बैंक ने मार्च 2014 तक 8 लाख 53 हजार करोड़ का कुल बिजनेस किया है और बैंक की कुल जमा राशि  4 लाख 77 हजार करोड़ रुपये है. बैंक ने 3 लाख 76 हजार करोड़ लोन के लिए दिये हैं.500 नई ब्रांच खुलेंगीअय्यर ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की अभी 4,628 ब्रांच हैं और मार्च 2015 तक  500 नयी ब्रांच और शुरू करने का प्लान है. साथ ही देश में बैंक के 4,665 एटीएम हैं जिन्हें बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा. राजस्थान में बैंक की 125 ब्रांच हैं.

Posted By: Shweta Mishra