-गोंदा थाना में सदर डीएसपी ने 17 बैंक मैनेजरों के साथ की बैठक

-ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश

-यदि बैंक को लगे कि कस्टमर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है, तो उसे फोन से सूचित करें

RANCHI: अपने-अपने ब्रांच के बैंक मैनेजर ग्राहकों के बीच फ्रॉडिज्म से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाएं। इसमें पुलिस भी मदद करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके। यदि बैंक को लगे कि उनका कोई ग्राहक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है, तो उसे फोन कर जरूर सूचित करें। ये बातें गुरुवार को सदर डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव ने गोंदा थाने में कहीं। वह गोंदा थाना एरिया के क्7 बैंक अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।

कस्टमर की रेकी करने वालों पर रखें नजर

मौके पर बैंककर्मियों ने पुलिस से आग्रह किया है कि छुटटी के समय एटीएम वगैरह असुरक्षित हो जाते हैं। बैंक के सामने कई संदिग्ध खड़े रहते हैं, जो ग्राहकों व बैंकों की रेकी करने में लगे रहते हैं। ऐसे अवांछित तत्वों पर निगाह रखने की जरूरत है।

मीटिंग में लिए गए निर्णय

-बैंकों के मेन गेट समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगें

-जहां सीसीटीवी लगे, वहां पर कोटेशन भी लिखा हो

-खाली पड़े एटीएम में गार्ड वगैरह की व्यवस्था होगी

-बैंक में संदिग्ध व्यक्ति के होने पर पुलिस को सूचित करें।

-समय-समय पर ग्राहकों को ठगी से बचने के टिप्स दिए जाएं

-ऑन लाइन ठगी के बारे में लोगों को बताएं

क्वोट

आज-कल बैंक व एटीएम से संबंधित कई ठगी हो रही है। इसे रोकने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, ताकि बैंक के कस्टमर किसी तरह की ठगी के शिकार न हों।

-विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीएसपी, सदर

Posted By: Inextlive