-डीएम की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

ALLAHABAD: मार्केट में सिक्के डंप होते जा रहे हैं। बैंकों द्वारा सिक्के नहीं लेने से सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। इस शिकायत पर डीएम सुहास एलवाई ने लीड बैंक के मैनेजर को सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक वाले सिक्के नहीं लेते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बुधवार को जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।

इन्हें भी दी चेतावनी

व्यापारियों द्वारा मंडी परिषद के अधिकारियों की शिकायत पर डीएम ने मंडी अधिकारी को निर्देशित किया कि कानून के दायरे में रहकर आप अपना कार्य करें। बैठक में वाणिज्य कर विभाग, लीड बैंक, श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग, मंडी परिषद, सम्भागीय परिवहन विभाग यातायात, लोक निर्माण विभाग, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के अलावा जनपद के प्रमुख व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive