-कल से छह दिन तक बैंक रहेंगे बंद

-नहीं होगा लेन-देन, एटीएम से भी कैश मिलना होगा मुश्किल

कल से छह दिन तक बैंक रहेंगे बंद

-नहीं होगा लेन-देन, एटीएम से भी कैश मिलना होगा मुश्किल

ALLAHABAD: ALLAHABAD: अगर आप अपना पैसा बैंक में ही रखते हैं। जरूरत पड़ने पर ही एटीएम से कैश निकालते हैं तो आज ही कुछ बैलेंस एक्स्ट्रा जरूर रख लें। बैंक के जो भी जरूरी काम हों उसे आज ही निबटा लें। क्योंकि, आज चूके तो फिर छह दिन यानी ख्म् जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा। एकाउंट में कैश होने के बाद भी परेशान होना पड़ेगा। बैंक में कोई काम नहीं होगा। कैश विड्रा नहीं होगा और एटीएम से भी कैश निकालना आसान नहीं होगा।

हड़ताल पर जा रहे हैं बैंक कर्मचारी

अगले छह दिनों तक कैश निकालने और बैंक से ट्रांजेक्शन करने में दिक्कत इसलिए होगी, क्योंकि वेतनमान में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी ख्क् से ख्ब् जनवरी तक राष्ट्र व्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं। हड़ताल हड़ताल ख्ब् जनवरी तक चलेगी। ख्भ् जनवरी को रविवार है। सोमवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। यानी बैंक में कोई भी काम मंगलवार के पहले नहीं होगा।

Posted By: Inextlive