- यूपी के कई जिलों में लूटपाट के बाद जारी हुआ अलर्ट

- सीसीटीवी कैमरे से लेकर अलार्म तक में मिलती गड़बड़ी

GORAKHPUR: जिले में बैंकों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं नजर आ रहे। बैंकों की नियमित चेकिंग में मिलने वाली खामियों को दूर करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है। बैंकों में हो रही लूटपाट की वारदातों को देखते हुए यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी हेडक्वार्टर से जारी निर्देश के बाद हर जिले में दो बाइक सवार चार बदमाशों की तलाश की जा रही है। सोमवार को बैंक की सुरक्षा की जांच में तमाम खामियां मिलीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। नियमित चेकिंग कराकर गड़बडि़यों को दुरुस्त कराया जा रहा है।

बैंकों में वारदात, पुलिस हो रही हैरान

बैंक में होने वाली वारदातों ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। गोरखपुर से सटे महराजगंज के फरेंदा, प्रयागराज के मऊआइमा, अमेठी और प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में बैंक से लाखों रुपए की लूटपाट हो चुकी है। गुरुवार की दोपहर कैंपियरगंज थाना के बॉर्डर स्थित फरेंदा कस्बे में चार बदमाशों ने असलहे के बल पर 13 लाख रुपए लूट लिए थे। घटना की छानबीन में पता लगा कि प्रदेश के कई जिलों में इस तरह की वारदात करने वाले बदमाशों ने इसी तरह का तौर-तरीका अपनाया था। इसलिए पुलिस मान रही है कि अंर्तप्रांतीय गैंग घटना कर रहा है। इसलिए हर जगह से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मंगाकर पुलिस मिलान करा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

सुरक्षा व्यवस्था में इस तरह की मिलती कमी

- बैंकों में सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है।

- जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वहां पर रिकॉर्डिग में लापरवाही सामने आती है।

- बैंकों में लगे सायरन ठीक से काम नहीं करते। जरूरत पड़ने पर उनका प्रयोग नहीं हो पाता।

- बैंक के आसपास एरिया को कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरों की जरूरत पर कोई ध्यान नहीं देता।

- बैंकों में सुरक्षा कर्मचारियों की भारी कमी, मौजूद गार्ड भी ठीक से ड्यूटी नहीं करते हैं।

- ज्यादातर एटीएम में गार्ड का इंतजाम नहीं होता। डंडा के सहारे अपराधियों से निपटने की चुनौती

गोरखपुर में कुल बैंक

बैंक कुल ब्रांच

एसबीआई 74

पीएनबी 39

इलाहाबाद बैंक 26

यूनियन बैंक 20

सेंट्रल बैंक 16

यूको बैंक 14

केनरा बैंक 14

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 6

बैंक ऑफ इंडिया 3

पूर्वाचल बैंक 75

जिला सहकारी बैंक 34

बंधन बैंक 2

यस बैंक 1

कोटेक महिंद्रा बैंक 2

आईडीबीआई बैंक 1

एक्सिस बैंक 4

एचडीएफएसी 14

आईसीआईसीआई बैंक 6

बैंक ऑफ बड़ौदा 9

इंडियन बैंक 1

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2

पंजाब एंड सिंध बैंक 2

देना बैंक 1

सिंडीकेट बैंक 5

यूनाइटेड बैंक 1

कॉरपोरेशन बैंक 3

विजया बैंक 4

आंध्रा बैंक 11

इंडियन ओवरसीज बैंक 8

इंडसइंड बैंक 1

स्रोत: जिला प्रशासन की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ा

बॉक्स

पुलिस चला रही चेकिंग अभियान, बढ़ाई जाएगी गश्त

बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस टेंशन में है। हर थाना क्षेत्र में सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे के बीच औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। बैंक में आने जाने वाले संदिग्धों की तलाशी लेने के अलावा उनके बारे में पूरी जानकारी डायरी में मेंटेन करने के निर्देश हैं। बिना वजह कोई बैंक में आया तो उसके बारे में भी डिटेल ली जाएगी। बैंकों के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से मिलकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

Posted By: Inextlive