- आरबीआई ने दिए निर्देश, जल्द शुरू होगी व्यवस्था

Meerut । बैंकों में सिक्कों को जमा करने के लिए अलग से काउंटर खोले जाएंगे। यह जानकारी देते हुए लीड बैंक मैनेजर अविनाश तांती ने बताया कि आरबीआई ने निर्देशित किया है कि यदि बैंक कर्मी सिक्के जमा करने से इंकार करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए। सिक्के सभी प्रकार के खातों में जमा कराए जा सकते हैं।

ये है मामला

शहर के बैंकों में आजकल व्यापारी व आम जनता के लिए एक नई मुसीबत सामने आ रही है। यदि कोई ग्राहक बैंक में सिक्के जमा करने जाता है तो बैंककर्मी सिक्के लेने से इंकार कर देते हैं। बैंक में अलग-अलग नियमों के मुताबिक एक लिमिट तक सिक्के जमा करा सकते हैं।

आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक बैंककर्मियों को हर हाल में सिक्के जमा करने होंगे। बैंककर्मी इसलिए सिक्के लेने से इंकार करते हैं क्योंकि उन्हें गिनने में समय लगता है। जिस कारण वे कुछ लिमिट में ही सिक्के लेते हैं।

अविनाश तांती, लीड बैंक अधिकारी

Posted By: Inextlive