गुजरात से शहर में लगातार आ रही है पॉलिथीन

छोटे दुकानदारों पर की जा रही है कार्रवाई

बड़े थोक विक्रेताओं पर नहीं हो रही कार्रवाई

आगरा। केन्द्र सरकार आगामी दो अक्टूबर से प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की तैयारी में है, लेकिन जिले में पहले से ही प्रतिबंधित 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन पर रोक नहीं लग पा रही है। अधिकारियों द्वारा शहर को पॉलिथीन मुक्त का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन ताजनगरी में धड़ल्ले से इनका उपयोग होता देखा जा सकता है। विभाग द्वारा हर रोज अभियान चलाकर कार्यवाही का दावा तो किया जा रहा है लेकिन पॉलिथीन का कारोबार रुक नहीं पा रहा है। हकीकत ये है कि अफसरों ने छोटे-मझले दुकानदारों पर तो कार्यवाही की है लेकिन जिम्मेदारों ने बड़े थोक विक्रेताओं पर अनदेखी बरती है। इधर गुजरात से पॉलिथीन आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

गुजरात से लगातार हो रही आपूर्ति

गुजरात से लगातार पॉलिथीन की आपूर्ति आगरा के लिए की जा रही है। इसमें इनकम टैक्स और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अब तक तीन बार बड़ी कार्रवाई कर 20 मीट्रिक टन पॉलिथीन जब्त की है। अभी हाल ही में गौरा कॉम्पलैक्स द्वारा पॉलिथीन मंगाई गई थी। शहर में हर रोज 35 मीट्रिक टन से ज्यादा पॉलिथीन की खपत हो रही है। थोक विक्रेता नए दुकानदारों के साथ कारोबार न कर पाने पर पुराने ग्राहकों के साथ अपना कारोबार चला रहा है।

अब तक आ चुके हैं तीन शासनादेश

अभी तक शासन से तीन शासनादेश आ चुके हैं। इनमें पहला शासनादेश 15 जुलाई 2018 को, दूसरा शासनादेश 15 अगस्त 2018 को और तीसरा शासनादेश 2 अक्टूबर 2018 को आया। इस शासनादेश के अनुसार शहर में पॉलिथीन को बिल्कुल बंद किया जा चुका है।

इन फर्मो के लाइसेंस हुए निरस्त

मैसर्स सत्यपाल शिव कुमार, बेलनगंज चौराहा

मैसर्स गुरु कृपा केरी बैग, बेलनगंज चौराहा

मैसर्स बालाजी प्लास्टिक डॉट कॉम, शाहगंज

ये जुर्माना राशि की गई थी निर्धारित

वस्तु का नाम निर्धारित जुर्माना राशि

थर्माकोल की वस्तु

100 ग्राम मिलने पर 1000

101 से 500 ग्राम 2000

501 से 1 किलोग्राम 5000

1 किलोग्राम से 5 किलोग्राम 10,000

5 किलोग्राम से अधिक 25000

हाईलाइटर

पॉलीथिन पर अब तक ये की गई कार्रवाई

16 अगस्त 2018 से 21 अगस्त 2019 तक

14 हजार किलोग्राम से ज्यादा पॉलिथीन की गई जब्त

26 लाख 60 हजार 550 रुपये पेनल्टी वसूली गई।

22 अगस्त 2019 से 30 अगस्त 2019 तक

901 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त की गई

1 लाख 30 हजार रुपये का पेनल्टी वसूली गई

कुल कार्रवाई जो अब तक हुई।

अब तक की गई कार्रवाई

15270 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त की गई।

27 लाख 63 हजार 550 रुपये का पेनल्टी वसूली गई

Posted By: Inextlive