अगर ड्रॉइंग रूम को रीअरेंज करने के बारे में सोच रहें तो किसी एक कॉर्नर को हैंगिंग लैम्प की डिम लाइट के साथ छोटा सा बार बना सकते हैं.


क्रिसमस और न्यू इयर पास हैं ऐसे में आप लोग फ्रैंड्स के साथ पार्टी ज़रूर प्लान कर रहे होंगे और अगर कॉकटेल पार्टी प्लान कर रहे हैं तो ऐम्बिएंस को आप कैज़्युअली नहीं ले सकते हैं। ऐम्बिएंस पार्टी के मूड को बनाकर फुल टू मस्ती मारने का फील देता है.  Quite corner घर में कॉकटेल पार्टी के लिए एक छोटा बार डिजाइन करना काफी ईजी और अच्छा ऑप्शन है। घर में लोकेशन सर्च करते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि एक छोटे बार के लिए कम से कम चार से पांच स्क्वॅायर फुट एरिया होना चाहिए। घर के एक क्वाइट कॉर्नर या एक्सट्रा रूम को अपनी कॉकटेल पार्टी के लिए चूज़ कर सकते हैं.  Smart way to your decorate your bar
ज़रूरी नहीं है कि स्पेस बहुत ज़्यादा हो। ड्राइंग रूम में किसी एक कार्नर में डिफ्रेन्ट कलर की हैंगिंग लाइट्स को अनईवन लेंथ पर हैंग कर दीजिए। हमें कोई बहुत बड़ा बार नहीं बनाना बस रूम के लुक देना ज़रूरी है। इसके लिए ज़रूरी है कि कम स्पेस लेने वाले दो डिज़ाइनर कार्नर्स लगाएं जिसमें आप बॉटल्स और गलासेस सेट कर सकें। अगर आप अपार्टमेंट में रहते हैं तो आप अपनी विंडो वाले कार्नर को चूज़ कर सकते हैं जहां से नीचे का व्यू दिखता हो.    बार चेयर्स का होना तो मस्ट है। आफटरऑल लुक ऐण्ड फील तो मैटर करता ही है। बार चेयर्स के साथ स्मार्ट बार टेबल भी ज़रूरी है.  बार को ओवर डेकोरेट करने से बचें जिससे उसमें ड्रिंक्स सर्व करने का स्पेस बना रहे। Serve right drink right way  डिसप्ले बार में एक टाइप की ड्रिंक साथ में नहीं रखी जाती। जैसे शैम्पेन, रम, वोदका सब अलग शेल्फ में होनी चाहिए।हर ड्रिंक को सर्व करने के लिए ग्लास अलग होते हैं जैसे शैम्पेन के लिए शैम्पेन फ्लूट ग्लास और शेरी ग्लास शेरी या वाइन के लिए।Must haves for your sweet barDrinks n drinksSingle malts, rare whiskies, Regular scotches, Vodka varieties, Gins, Tequilas, Liquor, Cognac, Rum MixersAngostura bitters, Cola, Fruit juices (orange, lime, strawberry), Ginger Ale Grenadine, Lemonade, Mineral water, Soda water), Tonic Water, Tomato juice।Fruit, Garnishes & SpicesCocktail cherries, Cocktail onions, Lemons, Limes, Nutmeg, Olives (green and black), Oranges, Pepper, Salt, Sugar, Sugar syrup, Sour syrup, Tabasco sauce।Trolley है तो style है


बार के लिए ट्राली का आइडिया यूनीक है जो गेस्ट्स के पास टाइम टाइम पर मूव कराकर उनकी प्रॉब्लम्स को कम कर सकती है। पार्टी के बाद ट्राली का यूज घरेलू कामों और छोटे-मोटे गेट-टुगैदर में कर सकते हैं।सब बड़ी चीज़ों का अरेंजमेंट करते करते पार्टी का एक बहुत छोटी मगर ज़रूरी चीज़ ice को मत भूल जाइएगा। इसके बिना पार्टी का मज़ा खराब हो जाएगा और आप अच्छे होस्ट नहीं माने जाएंगे।

Posted By: Inextlive