चार साल पहले अमेरिका के अश्वेत राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने वाले बराक ओबामा ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दूसरी पारी की शुरुआत की. राजधानी स्थित यूएस कैपिटॉल पर सोमवार को बराक ओबामा ने अपने समर्थकों की मौजूदगी में राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए दो दिन में दूसरी बार बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ ली.


चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने दिलाई शपथ51 वर्षीय ओबामा को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा कांग्रेस के सदस्य, मित्र और हजारों की संख्या लोग मौजूद थे. हालांकि अमेरिकी संविधान के मुताबिक ओबामा ने एक दिन पहले ही औपचारिक तौर पर शपथ ले ली थी. लेकिन रविवार होने के कारण सरकारी दफ्तर बंद थे, ऐसे में उन्हें सोमवार को कैपिटोल के पश्चिमी द्वार पर दोबारा शपथ की रस्म पूरी करनी पड़ी. इसके पहले छह अन्य राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोहों में ऐसा हुआ था. इस बार के समारोह में हालांकि उतना जोश-खरोश नहीं था, जितना 2009 में था. उस समय लगभग 18 लाख लोग ओबामा के शपथ ग्रहण का साक्षी बनने के लिए जमा हुए थे. जबकि इस बार यह संख्या करीब छह लाख रही.

Posted By: Satyendra Kumar Singh