- शासन ने मतदाता अवेयरनेस के दौरान नोटा बटन दबाने के प्रचार प्रसार की दी हिदायत

BAREILLY: मतदान जागरुकता के लिए प्रशासन द्वारा चल रहे अभियान में अब नन ऑफ द अबव 'नोटा' क ा भी प्रचार प्रसार करना होगा। शासन ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को नोटा के बटन का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। जारी पत्र में शासन ने सुप्रीम कोर्ट के संबंधित आदेश को स्कूल, कॉलेज के कार्यक्रम समेत सामाजिक समितियों, नुक्कड़ नाटक और वॉल पेंटिंग में भी मतदान के साथ नोटा के भी प्रचार की बात कही है। ताकि मतदाता नोटा का प्रयोग कर अयोग्य प्रत्याशी को खारिज कर सकें। मामले पर डीएम ने प्रचार के निर्देश दे दिए हैं।

यह था मामला

लास्ट ईयर विधानसभा निर्वाचन की आहट से पहले ही आरटीआई के जरिए फतेहपुर निवासी राम कृपाल त्यागी ने नोटा के बटन को प्रयोग के प्रति अवेयर किए जाने की सूचना मांगी थी। उन्होंने सूबे के सभी जिलों में प्रचार की स्थिति की डिटेल मांगी थी। इसमें से सिर्फ 16 जिलाधिकारियों ने नोटा के प्रति प्रचार प्रसार किए जाने की सूचना दी। शेष ने कोई जवाब नहीं दिया। मामले पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताते हुए सभी जिलाधिकारियों को नोटा बटन दबाने का प्रचार प्रसार किए जाने की हिदायत दी है। कहा है कि प्रशासन जनता को जागरूक करे। ताकि मतदाता मताधिकार का प्रयोग करके अयोग्य को सबक सिखाएं।

Posted By: Inextlive