-एडमिशन कॉर्डिनेटर ने बताया, स्टूडेंट्स वेडनसडे से ले सकेंगे एडमिशन

बरेली: बरेली कॉलेज बरेली ने ट्यूजडे शाम एलएलबी की थर्ड कट ऑफ लिस्ट जारी करने के साथ यूजी और पीजी के कट ऑफ जारी की है। नई कटऑफ जारी होने से इसके एडमिशन भी वेडनसडे से शुरू हो जाएंगे। यह जानकारी प्रवेश समन्वयक डॉ। अनुराग मोहन ने दी ।

एलएलबी की थर्ड कटऑफ जारी

बरेली कॉलेज ने एलएलबी की से थर्ड कट ऑफ जारी की है। जिसके अनुसार ओपन केटेगरी 67.25-66.10 जनरल वीमेन 61.75-61.08, जनरल डीएफ, एफएफ सभी कैंडिडेट्स, पीएच 46.85 कटऑफ तक को मौका दिया है। ओबीसी के 62.94-61.84,इ ओबीसी वीमेन 61.70-61.40, ओबीसी पीएच 55.04 तक के कैंडिडेट्स को मौका दिया है। एससी 58.67-56.00, एससी वीमेन 53.08-55.66, एससी डीएफ और एसटी के सभी कैंडिडेट्स को मौका दिया है।

एमकॉम की थर्ड कटऑफ

एमकॉम फ‌र्स्ट ईयर ओपन कटऑफ 62.80, जर्नल वीमेन 60.40-60.00, ओबीसी 58.15-57.35, ओबीसी वीमेन 56.10-55.10, एससी 49.85-47.15, एससी वीमेन और एसटी के सभी कैंडिडेटस् को मौका दिया है।

एमए उर्दू की सेकंड कटऑफ

एमए उर्दू में ओपन कैटेगरी 122.58-115, जर्नल वीमन 111.50-110.58, ओबीसी ब्वॉयज 114.58-113.83 ओबीसी वीमेन 113.75-112.67 रखी है। वहीं एससी एसटी सहित पीएल ओपन और पीएच ओबीसी के सभी कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए बुलाया है।

एमए सोशोलॉजी

एमए सोशोलॉजी की ओपन कैटेगरी 103.40-101.16, जर्नल वीमेन 101.16-98.17 रखी है। ओबीसी 101.07-100.08, ओबीसी वीमेन 99.83-98.61 रखी गई है। एससी 98.41-93.54 एससी वीमेन 93.54-90.50 रखी है। वहीं एसटी के सभी कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए मौका दिया है।

बीएससी बायो

बीएससी बायो जर्नल महिला के लिए 60.53-60.12, ओबीसी वीमेन 64.92-64.62, और एससी 50.40-49.08 तक के कैंडिडेट्स को मौका दिया है।

एमए राजनीति शास्त्र

एमए राजनीति शास्त्र ओपन कैटेगरी 106.50, नॉन स्ट्रीम के लिए 70.62-66.96, ओबीसी 101.08-93.92, ओबीसी वीमेन 93.25-92.25, नॉन स्ट्रीम 54.70, एससी में नॉन स्ट्रीम 54.28 कटऑफ तक के कैंडिडेट्स को मौका दिया है। जबकि एससी और एसटी के सभी कैंडिडेट्स को मौका दिया है।

Posted By: Inextlive