डेलापीर चौराहे पर रोटरी निर्माण से पहले ही स्थिति होने लगी गंभीर, टकराने से बच रहे वाहन

BAREILLY:

डेलापीर चौराहे पर रोटरी बनाने की बीडीए की सनक राहगीरों की जान से खिलवाड़ बनने की वजह बन रही है। 14 मीटर के दायरे में ईट और बोरियों से खींचा गया रोटरी का खाका ही राहगीरों के लिए एक्सीडेंट जैसे हालात बना रहा। टेंपरेरी रोटरी ने न सिर्फ चौराहे पर परमानेंट जाम की नींव रख दी है। बल्कि लोगों को सिविक सेंस से इतर हड़बड़ी में जल्द आगे निकलने को भी उकसा रहा। कभी स्मूद ट्रैफिक वाला डेलापीर चौराहा जाम की स्थिति से जूझने लगा है। वहीं शहर के व्यस्त चौराहा के बीच रोटरी बनाने के बाद भी बीडीए का मजाक जारी है। ट्रॉयल के तौर पर लगाई गई रोटरी की मॉनीटरिंग के लिए न तो रोजाना आ रही समस्या देखी जा रही न ही इस पर कोई रिपोर्ट ही बनाई जा रही।

लेने लगे रॉन्ग टर्न

डेलापीर चौराहा पर रोटरी बनाने की सिर्फ बुनियाद भर ने ही राहगीरों के वाहनों की नीयत खराब कर दी है। डेलापीर सब्जी मंडी से आने वाले वाहन आईवीआरआई की ओर मुड़ने के लिए रोटरी का गोल चक्कर नहीं काट रहे। बल्कि गलत तरीके से शॉर्ट कट ले रहे। जिससे आईवीआरआई से डेलापीर मंडी की ओर मुड़ने वाले वाहनों से भिड़ने के खतरे पैदा हो रहे। वहीं बस, ट्रक या बड़े वाहनों के रोटरी का गोल चक्कर काटने की मजबूरी में रफ्तार कम हो रही। जिससे पीछे से आ रहे छोटे व अन्य वाहनों के लिए जाम की स्थिति बन रही। हर पांच मिनट में रोटरी के चारो ओर जाम या एक्सीडेंट की स्थिति बन रही। जाम की बार बार पैदा हो रही इस स्थिति से सिर्फ राहगीर ही नहीं बल्कि लोकल दुकानदार भी परेशान हैं।

-------------------------

Posted By: Inextlive