-बीसीबी में दूसरी पाली में पकड़े गए तीन नकलची

-जूलॉजी के क्वेश्चन का पर्ची से दे रहे थे आंसर

फोटो

BAREILLY:

आरयू के मेन एग्जाम में नकल रोकने को बीसीबी मैनेजमेंट ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। हर स्टूडेंट्स की दो स्तर पर जांच कराए जाने के अलावा सचल दस्ते की ओर से भी सघन चेकिंग अभियान जारी है। बावजूद इसके स्टूडेंट्स तमाम व्यवस्थाओं को धता बताते हुए एग्जाम सेंटर तक नकल ले जाने में सफल हो रहे हैं। बीसीबी में थर्सडे को एग्जाम के दौरान तीन नकलची पकड़े गए। फ्लाइंग स्क्वॉड ने तीनों नकलचियों की कॉपी नत्थी कर दी। वहीं चेकिंग के दौरान एक स्टूडेंट अपनेहाथ पर ही लिखे सवालों के जवाब से नकल करता पकड़ा गया। वहीं एक अन्य स्टूडेंट गेस पेपर के पन्नों के साथ पकड़ा गया।

दूसरी पाली में चढ़े हत्थे

थर्सडे को पहली पाली में बीए फ‌र्स्ट ईयर का ड्रॉइंग पेंटिंग और बीकॉम के स्पो‌र्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन का पेपर था। जबकि दूसरी पाली में बीएससी जूलॉजी और फिजिक्स का सेकेंड और बीए साइकोलॉजी का फ‌र्स्ट पेपर था। करीब डेढ़ बजे फ्लाइंग स्क्वॉड ने कॉमर्स ब्लॉक के कमरा नंबर 30 में बीएससी जूलॉजी के तीन स्टूडेंट्स को नकल की पर्ची के साथ पकड़ा। फ्लाइंग स्क्वॉड ने तीनों स्टूडेंट्स की कॉपी नत्थी कर दी। इसके अलावा तीसरी पाली के एग्जाम में एमए इंग्लिश का स्टूडेंट अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए मिला। फ्लाइंग स्क्वॉड ने उसकी कॉपी बुक कर दी। वहीं कॉलेज के पूर्वी और पश्चिमी बैरियर पर स्टूडेंट्स की तलाशी में प्रॉक्टर देवदत्त ने एक स्टूडेंट के पास से गेस पेपर के पन्ने पकड़े।

---------------------------------

Posted By: Inextlive