-बीसीबी में परीक्षा भवन का निर्माण कार्य शुरू

-दिसंबर में ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा

BAREILLY

अब बीसीबी में आठ हजार स्टूडेंट्स एक साथ एग्जाम दे सकेंगे। इसके लिए बीसीबी में चार हजार क्षमता वाले एग्जाम हॉल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जबकि अभी तक बीसीबी की एक साथ चार हजार स्टूडेंट्स की एग्जाम कराने की क्षमता है। बीसीबी में एग्जाम हॉल का निर्माण होने से एडमिनिस्ट्रेशन को बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आर्गनाइज कराने में काफी हद तक राहत मिलेगी।

लास्ट ईयर पास हुआ था प्रस्ताव

बीते साल बीसीबी में वित्तीय समिति (एफसी) की बैठक में पदाधिकारियों ने चार हजार स्टूडेंट्स की क्षमता वाले परीक्षा भवन के निर्माण पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई थी। इसके बाद प्रस्ताव को मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में रखा गया। वहां भी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। दोनों कमेटी से प्रस्ताव के पास होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराने की कवायद स्टार्ट हुई। करीब एक साल के इंतजार के बाद कैंपस में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कॉलेज के कंस्ट्रक्शन इंचार्ज सुरेश बाबू ने बताया एजेंसी ने दिसंबर तक ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा करके कॉलेज को हैंडओवर कर देगी। इसके बाद बाकी के दो फ्लोर का निर्माण कार्य चलता रहेगा। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि परीक्षा भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद चार हजार स्टूडेंट्स एक छत के नीचे बैठकर एग्जाम दे सकेंगे। परीक्षा हॉल बनने से कॉलेज में एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की क्षमता चार हजार से बढ़कर आठ हजार हो जाएगी।

Posted By: Inextlive