-बीसीबी में फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप ऑर्गनाइज किया जाएगा

-कई यूनिवर्सिटीज के एक्सप‌र्ट्स स्टूडेंट्स को फाइन आर्ट को और फाइन करने का गुर सिखाएंगे

BAREILLY: बरेली कॉलेज के फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स के लिए कुछ नया सीखने और क्रिएटिविटी में स्किल्स के माध्यम से और चार चांद लगाने का सुनहरा अवसर मिला है। काफी समय के बाद फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप ऑर्गनाइज किया जाएगा। जिसके तहत हर फील्ड से आमंत्रित किए गए एक्स्प‌र्ट्स स्टूडेंट्स को गाइडेंस देंगे। स्टूडेंट्स को थ्योरिकल के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज गेन करने का अवसर मिलेगा। प्रदेश के कई यूनिवर्सिटीज के एक्सप‌र्ट्स स्टूडेंट्स को फाइन आर्ट को और फाइन करने का गुर ि1सखाएंगे।

भ् दिन तक चलेगी वर्कशॉप

वर्कशॉप में फाइन आर्ट के चार कोर्सेज फोटोग्राफी, फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन और स्कल्पचर के स्टूडेंट्स को ट्रेंड किया जाएगा। वर्कशॉप का शुभारंभ वेडनसडे को सुबह क्0:फ्0 बजे लखनऊ यूनिवर्सिटी के गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। राजीव नयन करेंगे। वर्कशॉप के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ। आनंद लखटकिया ने बताया कि फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स के साथ-साथ कॉलेज का कोई भी स्टूडेंट जिसे आर्ट में इंट्रेस्ट है वह वर्कशॉप अटेंड कर सकता है। हर स्टूडेंट से रजिस्ट्रेशन के लिए भ्0 रुपए चार्ज किया जाएगा। जो एक्सप‌र्ट्स स्टूडेंट्स को ट्रेंड करेंगे उनमें बीसीबी की डॉ। पंपा गौतम, एमएमजी कॉलेज, गाजियाबाद के डॉ। लाल रत्‍‌नाकर, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के डॉ। भारत भूषण और लखनऊ यूनिवर्सिटी के आर्ट कॉलेज के प्रो। राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं। अंतिम दिन स्टूडेंट्स ने जो कुछ भी सीखा उसकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Posted By: Inextlive