-प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सूचना से किया इनकार

-चीफ प्रॉक्टर ने परखी कॉलेज की अनुशासन व्यवस्था

BAREILLY

बीसीबी कैंपस में उस वक्त खलबली मच गई, जब स्टूडेंट लीडर ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उसका हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया। लेकिन, मौके पर मौजूद अन्य स्टूडेंट्स ने छात्रा को बचा लिया। हालांकि, चीफ प्रॉक्टर ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया। वहीं, उन्होंने दौरा करके पूरे कैंपस का कॉलेज की अनुशासन व्यवस्था को परखा।

बीसीए की है छात्रा

सैटरडे दोपहर को करीब एक बजे बीसीए की छात्रा किसी काम के कॉलेज आई। वह ऑफिस जा रही थी कि इसी दौरान स्वामी विवेकानंद मूर्ति के पास खड़े स्टूडेंट लीडर ने उस पर कमेंट कर दिया। छात्रा ने जब इसका विरोध जताया, तो उसने पहले छात्रा के थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही हाथ पकड़कर उसे खींचने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद अन्य स्टूडेंट्स ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कर दिया। वहीं, इस संबंध में चीफ प्रॉक्टर डॉ। एसपी मौर्य का कहना है कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने कबूला की दो लड़कियां उनके पास शिकायत करने आई थीं, लेकिन उनके पास न तो स्कूल बैग था न ही कॉलेज का आई कार्ड, इसलिए उन्हें लौटा दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम कॉलेज में अनुशासन बना रहे, इसलिए निरंतर कैंपस में घूमती रहती हैं।

Posted By: Inextlive