-180 दिन में कम से कम 40 घंटे पढ़ाना होगा जरूरी

>BAREILLY उच्च शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए एचआरडी मंत्रालय ने प्रोफेसर्स के पढ़ाने के घंटे फिक्स कर दिए हैं। अब असिस्टेंट प्रोफेसर्स, एसोसिएट प्रोफेसर्स और प्रोफेसर्स को 180 दिन के शिक्षण दिवस में कम के कम 40 घंटे पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्रालय ने इस संबंध में यूजीसी को लेटर ि1लखा है।

26 मई को लिखा लेटर

दअरअसल, एचआरडी ने हायर एजुकेशन एक्ट 2010 के तहत शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और ओवरलोडेड प्रोफेसर्स से शिक्षा का भार कम करने के लिए उनके पढ़ाने का समय तय किया है। अब असिस्टेंट प्रोफेसर्स को महीने में 16 घंटे और एसोसिएट प्रोफेसर्स और प्रोफेसर्स को 14 घंटे पढ़ाने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही निर्देश जारी किए हैं कि प्रोफेसर्स स्टूडेंट्स को मोटिवेट करें कि वह रेगुलर क्लासेज अटेंड करें। पढ़ाई में उनकी हेल्प करें। साथ ही स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करें, ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार हो। यूजीसी ने 26 मई को सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज का लेटर लिखा है, उसने इसके माध्यम से मंत्रालय की मंशा से अवगत कराया है। यूजीसी ने लेटर के माध्यम से बताया कि प्रोफेसर्स ने एचआरडी मंत्रालय की ओर निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने पर प्रमोशन और वेतन वृद्धि को रोक दिया जाएगा।

अभी मुझे लेटर नहीं मिला है। लेटर मिलते ही मंत्रालय और यूजीसी के इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया जाएगा।

डॉ। एसएल मौर्य, रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive