इंटेलिजेंस की सूचना पर जीआरपी-आरपीएफ ने खंगाला जंक्शन का कोना

BAREILLY:

आम बजट के साथ पहली बार रेलबजट जारी होने वाले दिन ट्रेन में ब्लास्ट की साजिश से रेलवे बोर्ड के हाथ-पांव फूल गए। वेडनसडे को अमृतसर से सहरसा जाने वाली ट्रेन 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस को विस्फोट से उड़ाने की आतंकी साजिश की इंटेलिजेंस को भनक लगी। जिसके बाद नॉर्दर्न रेलवे ने आनन फानन में अमृतसर से लेकर सहरसा के बीच सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया। बरेली जंक्शन पर रेलवे का अलर्ट मिलते ही वेडनसडे सुबह से ही जीआरपी व आरपीएफ ने ज्वाइंट तलाशी अभियान चलाया। अभियान में जंक्शन के सभी प्लेटफॉ‌र्म्स पर मुसाफिरों के सामान की सघन तलाशी ली गई।

प्लेटफॉर्म 1 पर सन्नाटा

रेलवे इंटेलिजेंस को गरीबरथ में ब्लास्ट की सूचना मिली। इसके बाद रेलवे बोर्ड से अलर्ट जारी किया गया। इंटेलिजेंस से जीआरपी को भी ब्लास्ट की सूचना मिल गई थी। सुबह 9 बजे ही बरेली जंक्शन जीआरपी इंचार्ज की ओर से मातहतों को इस बारे में चेकिंग के निर्देश दे दिए गए। तलाशी अभियान शुरू होते ही प्लेटफॉर्म 1 पर सन्नाटा सा पसर गया। टीम ने मेटल डिटेक्टर से सामान की तलाशी ली। टीम ने पीआरएस व एफओबी से होते हुए प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर भी तलाशी ली। संदिग्ध मुसाफिरों की आईडी भी चेक की गई। तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध सामान न मिला।

--------------------

Posted By: Inextlive