-एसआरएमएस में धूमधाम से मनाया गया कॉन्वोकेशन

-स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य का दिया आशीर्वाद

एसआरएमएस में धूमधाम से मनाया गया कॉन्वोकेशन

-स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य का दिया आशीर्वाद

BAREILLY BAREILLY रंगे-बिरंगे परिधान पहने मेधावी। मेडल पाने की खुशी। चेहरे पर मानव सेवा के भाव। कामयाबी के मिलते टिप्स। तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता परिसर। कुछ ऐसा नजारा सैटरडे को श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में दीक्षांत समारोह के दौरान देखने को मिला। कॉलेज का पांचवां कॉन्वोकेशन धूमधाम से मनाया गया।

उज्ज्वल भविष्य का दिया आशीर्वाद

संस्थान के पांचवें दीक्षान्त समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायरेक्टर संजय गांधी पीजी कॉलेज लखनऊ प्रो। राकेश कपूर, आरयू वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन, संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति, प्रशासनिक निदेशक आदित्य मूर्ति एवं संस्थान के प्राचार्य डॉ। आरसी पुरोहित ने किया। मुख्य अतिथि ने स्टूडेंटस को अहंकार को छोड़कर कार्य को निस्वार्थ भाव से पूर्ण निष्ठा, लगन से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज चिकित्सा जगत में नित नवीनतम मशीनों, तकनीकों का अविष्कार और विकास हो रहा है, जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो गया है। वहीं आरयू वीसी ने नैनो टैक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत में नैनो तकनीक के प्रयोग से गम्भीर, असाध्य बीमारियों का उपचार संभव हो गया है। इसके साथ ही दीक्षान्त समारोह में 8ख् एमबीबीएस, ब्7 पीजी और भ्क् पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स को चीफ गेस्ट, आरयू वीसी और संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति ने उपाधि दी। समारोह का संचालन पीजी डॉ। श्वेता मोहन एवं डॉ। सोम शेखर शर्मा ने किया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ। बिग्रेडियर एसके हाण्डा, रिचा मूर्ति, इंजी। सुभाष मेहरा, डॉ। प्रभाकर गुप्ता, डॉ। एसएस नन्दा, डॉ। एचओ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive