Plenty of scenes in the film Barfi that are copied frame for frame from sundry international classics and hits.

कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई फिल्म बर्फी की ऑस्कर अवॉर्ड में ऑफीशियल एंट्री तो कर दी गई है लेकिन समस्या यह है कि फिल्म में कई ऐसे सीन है जो दूसरी फिल्मों से कॉपी किए गए हैं.
यइ सभी सीन हिट विदेशी फिल्मों से चुराए गए हैं. जबकी ऑस्कर की शर्त होती है कि जिस फिल्म की एंट्री की जा रही है वह किसी की नकल या सीक्वेल न हो. ऑस्कर में वही फिल्में सम्मानित होती हैं जो एक दम यूनीक हों.
फिल्म क्रिटक्स का कहना है कि भले ही बर्फी सुपर हिट हो लेकिन कुछ सीन में की गई नकल इसे ऑस्कर में आगे नहीं बढ़ने देगी. बर्फी के नकल किए गए सीनों की झलक कुछ इस तरह है.

 

In the hilarious bank loot scene, Ranbir plays hide-and-seek  using a sliding door. The sequence is straight off Charlie Chaplin's 1917 short film, The Adventurer.

This scene is copied by Jackie Chan's 1983 comedy hit, Project A

Posted By: Garima Shukla