-बुधवार को पूरे दिन रुक-रुककर होती रही बरसात ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: काफी दिनों तक शहरवासियों को कंपकंपनाने के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा दुरुस्त हुआ था। दो दिन खिली धूप से लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन बुधवार को फिर अचानक से मौसम ने पलटी मार दी। मौसम में आए इस बदलाव ने एक बार फिर से लोगों को भीषण ठंड का अहसास करा दिया। इसको देखते हुए जिले के पांचवीं तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

भीषण ठंड का एहसास

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह से पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं देर शाम कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े। ऐसे में आने वाले दिनों में भी भीषण ठंड पड़ने के आसार अभी से दिखाई देने लगे हैं। वहीं दिनभर हुई बारिश से सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई। इसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने नर्सरी से पांचवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में बच्चों का अवकाश और शिक्षण कार्य स्थगित करने का निर्देश दिया है। वहीं स्कूलों में टीचर्स को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। क्लास 6 से 12वीं तक के स्कूल सुबह नौ बजे से संचालित किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive