कार्यक्रम में विदेशों से आएंगे अनुयायी

दयालबाग में तीन दिन चलेगी सजावट

आगरा। दयालबाग में बसंत उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। दयालबाग में बसंत उत्सव काफी लंबे समय से मनाया जाता रहा है। बसंत उत्सव इस बार डीईआई के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया जाएगा।

20 जनवरी को रखी थी नींव

बसंत के ही दिन 20 जनवरी को राधास्वामी मत के पांचवें आचार्य परम पूज्य हुजुर साहब जी महाराज ने मुबारक कुएं के निकट शहतूत के वक्ष का रोपण कर दयालबाग कॉलोन की नींव रखी थी, और इसका नाम दयालबाग रखा गया।

विभिन्न कार्यक्रम होंगे

शताब्दी सामारोह के उपलक्ष्य में दयालबाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बेबी शो, भक्ति संगीत, सूफी संत मत कब्बालियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सत्संग शिक्षा की 100 वर्ष की प्रगति की झांकियां प्रकाश एवं ध्वनि शो, प्रदर्शनी, जिमनास्टिक आदि का आयोजन एवं किए जा रहे हैं। बसंत उत्सव को लेकर तीन दिन सजावट का कार्य किया जाएगा। मीडिया प्रभारी एस के नैयर के अनुसार राधास्वामी सत्संग दयालबाग के देश विदेशों में रहने वाले विभिन्न अनुयायी भी इन कार्यक्रमों में भाग लेगें।

Posted By: Inextlive