Basant Panchami 2022 Dainik Panchang 5 February 2022 : तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। शनिवार 5 फरवरी के दैनिक पंचांग के मुताबिक शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी गई है।


डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)। Dainik Panchang 5 February 2022 : हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है। शनिवार 5 फरवरी चतुर्थी तिथि 06:42:00 तक तदोपरान्त पंचमी तिथि है। चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं तथा पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं। आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं। आज के दिन क्या करें और क्या न करें


आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें। इस तिथि में मूली नही खाना चाहिए यह तिथि कोई मांगलिक करने के लिए शुभ नहीं मानी गयी है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवं गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

05 फरवरी 2022 दिन- शनिवार का पंचांगसूर्योदयः- प्रातः 06:31:00सूर्यास्तः- सायं 05:29:00विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।विक्रम संवतः- 2078शक संवतः- 1943आयनः- दक्षिणायनऋतुः- शिशिर ऋतुमासः- माघ माहपक्षः- शुक्ल पक्ष


तिथिः- चतुर्थी तिथि 06:42:00 तक तदोपरान्त पंचमी तिथि

तिथि स्वामीः- चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं तथा पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं।नक्षत्रः- उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र 16:09:30 तक तदोपरान्त रेवती नक्षत्रनक्षत्र स्वामीः- उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि देव जी हैं तथा रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी हैं।योगः- सिद्ध 17:23:12 तक तदोपरान्त साध्यदिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:57:00 से 08:29:00 तकराहुकालः- आज का राहु काल 09:51:00 से 11:13:00 तकतिथि का महत्वः- इस तिथि में मूली नही खाना चाहिए यह तिथि कोई मांगलिक करने के लिए शुभ नहीं मानी गयी है।“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Posted By: Shweta Mishra