आज और कल भी चलेगी 16 स्पेशल ट्रेन

ALLAHABAD: मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी पर संगम की धारा में गोता लगाने और पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का रेला रविवार को ही इलाहाबाद पहुंच गया। दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों के साथ ही पैसेंजर्स ट्रेन से बड़ी संख्या में स्नानार्थियों की भीड़ इलाहाबाद पहुंची। भीड़ को देखते हुए रेलवे 22 और 23 जनवरी को 16 स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर जबर्दस्त भीड़ होने पर रेलवे ने 80 मेला स्पेशल गाडि़यां तीन दिन में चलाई थीं। माघ मेले के चौथे स्नान वसंत पंचमी पर भी जबर्दस्त भीड़ आने का अनुमान लगाया जा रहा था। रविवार को ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। देर शाम तक श्रद्धालु मेले में पहुंचते रहे। श्रद्धालुओं को सोमवार को वापस लौटने में परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे 16 मेला स्पेशल गाडि़यां चलाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल द्वारा इलाहाबाद जंक्शन से 11 मेला स्पेशल गाडि़यां चलाई जाएंगी। पांच गाडि़यां कानपुर, तीन गाडि़यां मुगलसराय और तीन गाडि़यां मानिकपुर की दिशा में चलाएगा। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग जंक्शन से तीन मेला स्पेशल लखनऊ और फैजाबाद रूट पर चलाई जाएंगी।

Posted By: Inextlive