Jamshedpur: श्याम भटली फैमिली के मेम्बर्स राजस्थान के खाटू में भव्य धर्मशाला का बनवाएंगे इसके लिए वहां छह हजार स्क्वॉयर फूट लैैंड परजेज कर ली गई है. जिसका भूमिपूजन इसी वर्ष होने की उम्मीद है. यह जानकारी भटली फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट राजेश पसारी ने दी. इससे पहले भी सिटी के श्याम भक्त खाटू में दो धर्मशाला बनवा चुके हैैं.

भक्ति धारा में लगाएंगे गोता
भटली फैमिी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तीसरा श्याम रंग रंगीला बसंत ऋतु महोत्सव 15 जनवरी को मनाया जाएगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के भजन गायक नंदकिशोर उर्फ नंदू शर्मा (अहमदाबाद) भजनों की अमृतवर्षा करेंगे। बिष्टुपुर स्थित जी। टाउन मैदान में होने वाले महोत्सव में दिव्य अखंड ज्योति बरगढ़ डिस्ट्रिक्ट ओडिशा से आएगी। ज्योति के साथ भटली मंदिर के मुख्य पुजारी बजरंगलाल शर्मा भी आएंगे। 15 जनवरी को महाआरती के बाद भजन-संध्या का शुभारंचा होगा जिसमें नंदू शर्मा के अलावा कोलकाता के प्रसिद्ध भजन सम्राट जयशंकर चौचारी उर्फ बनवारी भजन प्रस्तुत करेंगे। इसमें मंडल के लोकल आर्टिस्ट महावीर अग्रवाल व नीरज जालान भी श्याम प्रभु की वंदना करेंगे।

नृत्य नाटिका होगी खास
भटली परिवार की महिला शाखा द्वारा बाबा श्याम पर आधारित नृत्य नाटिका की जाएगी। प्रोग्राम में बाबा श्याम की आकर्षक पुष्पसज्जा की जाएगी। इस प्रोग्राम में चांडिल, चाकुलिया, घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़, सीनी, सरायकेला के अलावा ओडिशा, छतीसगढ़ व प। बंगाल से भी भक्त पार्टिसिपेट करने आ रहे हैं। मौके पर सेक्रेटरी अनिल गोयल, गगन रुस्तगी, संजय अग्रवाल, महेश सिंहानिया, सुधीर अग्रवाल, शंकर जोशी, पवन शारदा, बिशु नरेडी आदि प्रेजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive