-जनवरी में जुटेंगे देश भर से करीब आठ हजार दादी भक्त

JAMSHEDPUR: राजस्थान के प्रवासियों का सबसे बड़ा सामाजिक व धार्मिक उत्सव 'बसंत महोत्सव' 7-8 जनवरी ख्0क्7 को गुजरात के द्वारकाधीश में होने जा रहा है, लेकिन इसकी मेजबानी श्री राणी सती सेवा संघ, जमशेदपुर को मिली है। इसमें देश भर से करीब आठ हजार दादी भक्त जुटेंगे। साकची स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजकुमार संघी ने बताया कि महोत्सव के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, जिसकी वेबसाइट 'बसंत महोत्सव ख्0क्7' लांच की गई है। संघी ने बताया कि सितंबर से ट्रेन की बुकिंग होगी, जबकि हवाई सेवा की बुकिंग हो रही है। उत्सव में जाने वाले लोगों को ट्रेन का किराया वहन करेगा, जबकि वहां ठहरने और खानपान का खर्च समिति वहन करेगी। संघी ने बताया कि यह फ्ब्वां महोत्सव है, जो द्वारकाधीश स्थित भक्तिधाम मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। जबकि फ्क्वां बसंत महोत्सव वर्ष ख्0क्ब् को जमशेदपुर में हुआ था। इसका आतिथ्य भी श्री राणी सती सेवा संघ जमशेदपुर ने किया था। कार्यक्रम की रूपरेखा राजस्थान के झुंझुनू स्थित दादी शक्ति धाम की प्रबंध समिति द्वारा तय की जाती है, जमशेदपुर के दादी भक्त सिर्फ आयोजन का खर्च वहन करेंगे। वहां करीब क्ख् होटल और पांच भवन बुक किए गए हैं, तो कई वाहन का प्रबंध किया गया है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान नरेश कावंटिया, कैलाश सरायवाला, रामरतन कावंटिया व मनोज अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive