72825 शिक्षक भर्ती में कई जिलों के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को होनी थी फीस वापसी

सचिव के निर्देश के बाद भी डायटों में अटकी प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षक भर्ती के लिए जमा की गई फीस वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। अभ्यर्थियों की फीस वापसी में सबसे बड़ा रोड़ा जिलों के बीएसए व डायट प्रचार्य बने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य अब तक फीस वापसी के लिए अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आवेदनों का मिलान पूरा नहीं कर सके हैं। जिस कारण किसी भी जिले ने अभी तक परिषद के पास फीस वापसी की मांग नहीं भेजी है।

2011 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया 2011 में में शुरू हुई थी। 2012 में यह भर्ती एकेडमिक मेरिट पर करने के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अलग-अलग जिलों के लिए आवेदन किया। कोर्ट के निर्देश पर टीईटी मेरिट पर यह भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई। सरकार ने 23 फरवरी 2015 को भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को फीस वापस करने का आदेश दिया, लेकिन अभी तक फीस वापसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।

30 नवम्बर तक मांगे गए थे आवेदन

तीन से 30 नवंबर तक डायट मुख्यालयों पर अभ्यर्थियों को डाक से आवेदन करना था

एक से 15 दिसंबर तक बीएसए डाटा से आवेदन पत्रों का मिलान करेंगे

16 से 22 दिसंबर के बीच फीस वापसी के लिए वैध पाए गए आवेदन पत्रों की सूची अंतिम सूची परिषद को भेजी जानी थी। यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है

कई बीएसए अब भी परिषद मुख्यालय से डाटा ले जा रहे हैं, ताकि आवेदनों का मिलान कर सकें

कई ऐसे जिले हैं, जहां साठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फीस वापसी के लिए आवेदन किया है।

परिषद को 23 दिसंबर से सात जनवरी के बीच प्राचार्य डायट को आरटीजीएस के जरिए धन का हस्तांतरण करना था

डायट प्राचार्य को यह धनराशि अभ्यर्थियों के खाते में आठ से 23 जनवरी तक भेजनी है

बीएसए व डायट प्राचार्यो को पत्र भेजकर फीस वापसी की अंतिम सूची मांगी जा रही है। जिससे धनराशि जारी हो सके। अभी तक किसी जिले की ओर से अंतिम सूची नहीं मिली है।

रूबी सिंह

सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद

Posted By: Inextlive