- बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में किया प्रवेश, विजेता बनने के लिए होगी जोर आजमाइश

- 25वीं उत्तर प्रदेश सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज होगा समापन

बरेली : मानस स्थली आवासीय स्कूल में चल रही 25वीं उत्तर प्रदेश सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का वेडनसडे को चौथा दिन रहा. जिसमें बालिका वर्ग में सेमीफाइनल के दो मैच हुए. पहले मुकाबले में गौतमबुद्ध नगर की टीम ने लखनऊ को 67-37 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि दूसरे मुकाबले में प्रयागराज ने गोरखपुर की टीम को 30-28 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब गौतमबुद्ध नगर व प्रयागराज की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला जीतने के लिए भिड़ंत होगी. बरेली बास्केटबॉल संघ सचिव चंदा मियां खान ने बताया, गुरुवार को प्रतियोगिता का समापन होगा.

बागपत ने बरेली को 51-34 से हराकर

बालक वर्ग की टीमों के बीच चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए. जिसमें बरेली की टीम को बागपत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बागपत ने बरेली की टीम को 51-34 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वाराणसी ने लखनऊ को 79-23 अंकों से हराकर, प्रयागराज ने मेरठ को 62-38 से हराकर, गौतमबुद्ध नगर ने गोरखपुर को 66-38 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हर्षित चौरसिया, दीपांशू, अलकित, कार्तिक, प्रशांत, कबीर बाबा, हिमांशु, यासिर, दिव्यांशी, दीपिका, वर्षा, अन्या, उरविजा, साक्षी, अरशिया, अन्वी, मैत्रेयी और करिश्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. गौतमबुद्ध नगर की अन्वी को सर्वाधिक 20 व वाराणसी के हर्षित चौरसिया को सर्वाधिक 34 अंक लाने पर बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला.

Posted By: Radhika Lala