स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ने बसवार प्लांट का किया निरीक्षण

ALLAHABAD: स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए इलाहाबाद आई पहली टीम के जाने के बाद दूसरी टीम ने बुधवार को शहर में डेरा डाला। टीम के सदस्यों ने पुराने शहर के कई वार्डो में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। लोगों का फीड बैक लिया।

टीम के दो सदस्यों ने सिविल लाइंस, ज्वाला देवी स्कूल, सेंट एंथनी स्कूल, सेंट जोसेफ कालेज, सेंट मेरीज स्कूल, पुलिस लाइन, कमिश्नरी, म्योर रोड, अशोक नगर में नेवादा मलिन बस्ती, जार्जटाउन एरिया का सर्वे किया। कुछ दुकानदारों से भी टीम के सदस्यों ने मुलाकात की और सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा। स्कूलों में कंपोस्ट पिट देखे गए। स्कूल के प्रिंसिपल से फीडबैक लिया गया। सदस्यों ने नैनी के काजीपुर, अंबेडकरनगर मलिन बस्ती के साथ ही बाघंबरी मठ, तिलकनगर, अलोपीबाग, अलोपीदेवी मंदिर एरिया का निरीक्षण किया।

सर्वेक्षण टीम बुधवार को बसवार स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर पहुंची। जहां सभी मशीनें चलती हुई मिली। दो दिन पूर्व मेयर के निरीक्षण में बसवार प्लांट में सब कुछ बेहतर मिला था।

Posted By: Inextlive