फिल्ममेकर श्री नारायण सिंह जो इस वक्त शाहिद कपूर स्टारर अपनी अपकमिंग मूवी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं को लेकर खबर है कि वह इस एक्टर के साथ फिर काम करने वाले हैं और इस बार उनकी मूवी का प्लॉट बहुत 'दमदार' होगा...


features@inext.co.in 

KANPUR: फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही खबरों की मानें तो, अपकमिंग मूवी बत्ती गुल मीटर चालू के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह एक बार फिर अपनी मूवी के स्टार शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने एक 'हार्ड-हिटिंग' सब्जेक्ट भी चुन लिया है। इतना ही नहीं, श्री ने इंडिया में 'फादर ऑफ व्हाइट रेवोलूशन' कहे जाने वाले डॉ. वर्गीज कुरियन की बायोपिक बनाने का भी फैसला किया है। 

'हार्ड हिटिंग' होगी मूवी

बात जहां तक शाहिद के साथ श्री के अगले प्रोजेक्ट की है तो मूवी का प्लॉट सुनते ही शाहिद ने उनसे कह दिया था कि उन्हें इस प्रोजेक्ट पर साथ काम करना चाहिए। श्री ने बताया, 'शाहिद के साथ मेरी अगली मूवी किसी सोशल इश्यू पर बेस्ड नहीं होगी। यह एकदम अलग तरह की मूवी होगी। यह ऐसी 'हार्ड हिटिंग' मूवी होगी जैसी शाहिद ने अभी तक नहीं की है।' 

अब होगी 'श्री नारायण की बत्ती गुल

अपकमिंग मूवी बत्ती गुल मीटर चालू के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह और राइटर विपुल रावल के बीच काफी लंबे वक्त से क्रेडिट को लेकर खींचतान चल रही है, जिसने अब नया मोड़ ले लिया है। विपुल ने आरोप लगाया है कि 'स्क्रिप्ट राइटर्स एसोसिएशन' के ऑर्डर के बाद भी श्री ने इस मूवी के स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर के तौर पर उनका नाम क्रेडिट में नहीं दिया है। विपुल का कहना है, 'मैं शुक्रगुजार हूं श्री नारायण का, उनकी वजह से मुझे एक जबरदस्त स्क्रिप्ट का आइडिया मिला है। अब मैं एक मूवी बनाऊंगा श्री नारायण की बत्ती गुल। हम जल्द इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। यह उनकी धोखेबाजी को एक्सपोज करने का अच्छा तरीका है।' इस विवाद पर श्री नारायण का कहना है, 'मुझे और शाहिद को विपुल की स्टोरी जरूर पसंद आई थी पर स्क्रीनप्ले नहीं इसलिए हमने गरिमा वहल और सिद्धार्थ सिंह से यह काम करवाया और उन्हें इसका क्रेडिट भी दिया।' 

बहुत चैलेंजिंग होगी वर्गीज कुरियन की बायोपिक

वर्गीज कुरियन की बायोपिक बनाने के लिए श्री ने एकता कपूर के साथ हाथ मिलाया है। इस मूवी की स्क्रिप्ट कुरियन की ऑटोबायोग्राफी 'आई टू हैड अ ड्रीम' से तैयार की जा रही है। श्री का कहना है, 'यह एक पीरियड मूवी होगी और हम इसकी शुरुआत 1947 से करेंगे। मैं शूटिंग शुरू करने से पहले प्रॉपर रिसर्च करना चाहता हूं। मैं स्क्रिप्ट, लोकेशन, 'वीएफएक्सÓ वगैरह से लेकर हर चीज की तैयारी पहले से कर लेना चाहता हूं। उनकी लाइफ बहुत इंटरेस्टिंग थी। मूवी को ऑडियंस के सामने इस तरह से ले जाना कि उन्हें यह अच्छी लगे और वे इससे इंस्पायर्ड हों, यह एक बड़ा चैलेंज है।'

ये भी पढ़ें: इस हीरो के साथ बनेगी सारा की जोड़ी, एक्शन-कॉमेडी करती आएंगी नजर!


Posted By: Swati Pandey