Micromax’s next flagship ‘Canvas Knight A350’ has entered the Indian market. One of the highlights of the device is its octa-core processor a first from Micromax. This puts it in the mobile battlefield with the ‘Gionee ELife E7 mini’ and ‘Intex Aqua Octa’ as all three are armed with an octa-core processor and fall under Rs 20000 price bracket.

To know which one emerges with better specs, we’ve put them in the ring for a specs battle...

Intex Aqua Octa
साल की शुरुआत में इंटेक्स ने अपना पहला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर फोन ‘एक्वा ऑक्टा’लॉन्च किया था. ड्यूअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 6 इंच का बेहतरीन एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 244 पीपीआई रहती है. इस फोन में 1.7 गीगाहट्र्ज पर चलने वाला मीडियाटेक एमटी6592 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है और इसमें 2 जीबी रैम दी गई है. यह फोन एंड्रायड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसका रियर कैमरा 16 एमपी का है और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है. इमसें 2,300 एमएएच की बैट्री यूज की गई है.
Micromax Canvas Knight A350
माइक्रोमैक्स की तरफ से यह पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक एमटी6592टी 2 गीगाहट्र्ज वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एआरएम माली450 जीपीयू और 2जीबी रैम का यूज किया गया है. इसकी 5 इंच डिस्प्ले वाली स्क्रीन फुल एचडी रेजोल्यूशन प्रोवाइड करती है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441पीपीआई तक जाती है. 16एमपी के इसके रियर कैमरे के सपोर्ट में इसमें ‘ओमनीविजन’ कैमरा चिप सेंसर यूज किया गया है और इसमें नई जेनरेशन का एम8 लार्गन लेंस भी लगा है. इसका फ्रंट-फेसिंग कैमरा 8एमपी का है. हाल ही में आए माइक्रोमैक्स के फोन्स की तरह इसमें भी एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन ओएस लगा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, ई-फाई और 3जी सेल्युलर डाटा का ऑप्शन मौजूद है. इसमें 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी गई है जिसे एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है. इस फोन में 2,350 एमएएच की बैट्री दी गई है.

Gionee Elife E7 mini
जियोनी के सरप्राइज पैकेज यानी ‘ईलाइफ ई7 मिनी’ में 4.7 इंच की स्क्रीन लगी हुई है जिसका रेजोल्यूशन 12803720 रहता है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 312पीपीआई रहती है. इस फोन में 1.7 गीगाहट्र्ज वाली ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6592 चिप का यूज किया गया है और इसके सपोर्ट के लिए इसमें 1 जीबी रैम दी गई है. यह फोन एंड्रायड 4.2 ओएस पर चलता है और इसमें जियोनी की तरफ से अमीगो 2.0 कस्टमाइजेशन भी दिया गया है. इस फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका 13एमपी का स्वाइवल कैमरा जो फ्रंट की तरफ रोटेट करने पर अपने आप एक्टिवेट हो जाता है और आपको शूटिंग शुरू करने के लिए कैमरा आइकन पर टैप नहीं करना पड़ता है. इसकी ऑनबोर्ड मेमोरी 16जीबी है और इसे एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है. इसकी बैट्री 2,200 एमएएच की है.
The bottom line
ईलाइफ ई7 मिनी, इंटेक्स ऑक्टा के कम्पैरिजन में काफी स्लीक और स्लिम नजर आता है, हालांकि माइक्रोमैक्स ने अपने फोन के डायमेंशंस और वेट रिवील नहीं किया है. वैसे, कैनवस नाइट को देखकर आपको यह जरूर लगेगा कि इसकी डिजाइन आईफोन से इंस्पायर्ड है. इंटेक्स ऑक्टा कम प्राइस में बड़ी स्क्रीन ऑफर कर रहा है पर इसकी पिक्सल डेंसिटी थोड़ी कम है. अपनी पिछली कमियों से सीख लेते हुए, माइक्रोमैक्स ने कैनवस नाइट में 5 इंच की 1080पी वाली स्क्रीन दी है. तीनों ही फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर्स लगे हुए हैं पर कैनवस की चिप सबसे बेहतर है. एक्सटर्नल मेमोरी की बात करें तो यह सिर्फ एक्वा ऑक्टा में अवेलेबल है. तीनों में से कैनवस नाइट का कैमरा सबसे बेहतर है. अगर आप इन तीनों में से कोई भी फोन चूज करते हैं तो यह आपके लिए घाटे का सौदा साबित नहीं होगा. ये सभी फोन्स अपने आप में यूनीक हैं.

Posted By: Chandramohan Mishra