Patna : कंकड़बाग स्थित श्रीराम नर्सिंग होम में संडे की सुबह लोगों ने जमकर हंगामा और तोडफ़ोड़ किया. गुस्साए लोगों ने हॉस्पीटल के आगे का सारा शीशा तोड़ दिया.


राजनाथ नामक पेशेंट की मौत
सौ से अधिक लोगों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन देकर राजनाथ कुमार को मार डाला। दरअसल, रामकृष्णा नगर थानांतर्गत शेखपुरा निवासी राजनाथ कुमार अपने फैमिली मेंबर्स के साथ सिटी स्कैन कराने आया था। सीढ़ी से गिरने के कारण उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी। डॉक्टरों ने सिटी स्कैन कराने की सलाह दी, तब वे लोग श्री राम नर्सिंग होम पहुंच गए.

स्कैन से पहले दिया इंजेक्शन
सिटी स्कैन से पहले एक इंजेक्शन दिया जाता है, जिसके बाद प्रॉपर रूप से सिटी स्कैन हो पाता है। राजनाथ को जैसे ही यह इंजेक्शन दिया गया, उसके मुंह से झाग आने लगा। कुछ ही मिनट बाद उसकी जान चली गई। इसके बाद घटना से बौखलाए लोगों ने नर्सिंग होम पर हमला बोल दिया। नर्सिंग होम में जमकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। कंकड़बाग पुलिस के आने के बाद मामले को किसी तरह शांत किया गया.

हार्ट हास्पीटल में भी बवाल
उधर, निजी हार्ट हॉस्पीटल में उस समय हंगामा मच गया, जब लोगों ने एडमिनिस्ट्रेशन पर आरोप लगाया कि एडमिनिस्ट्रेशन के लोगों ने पैसे लेकर पेेशेंट को बंधक बना लिया है। जहानाबाद के अकबर का इलाज पिछले एक महीने से चल रहा था, पर अब फैमिली मेंबर एडमिनिस्ट्रेशन पर गंदी गालियां देने और बंधक बनाने का आरोप लगा रही है, वहीं एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐसी बातों से इंकार किया है।

Posted By: Inextlive