दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री का ब्रिटेन समेत कई देशों में प्रसारण कर दिया गया. हालांकि भारत में सरकार के रोक के बाद इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा. हालांकि बीबीसी ने भी साफ कह दिया है कि वो भारत में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण नहीं करेगा.

इंटरनेट पर हुई अपलोड
गृह मंत्रालय के साथ अपनी बातचीत में बीबीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए वह भारत में डॉक्यूमेंट्री और गैंगरेप के आरोपी मुकेश सिंह के इंटरव्यू का प्रसारण नहीं करेगा. बीबीसी के मुताबिक ब्रिटेन में स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया. प्रसारण के बाद ही इस डॉक्यूमेंट्री को इंटरनेट पर भी अपलोड कर दिया गया है.

मुझे इससे कोई परेशानी नहीं

बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री पर निर्भया के पिता ने कहा, 'बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भारत में भी हो जाए, मुझे इससे कोई पेरशानी नहीं है. लेकिन मैं यह जानना चाहता हूं कि जब भारत सरकार ने इसके प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया था, तो फिर इसे क्यों दिखाया जा रहा है. यह डॉक्यूमेंट्री हमें आईना दिखाती है कि वास्तव में हम क्या कर रहे हैं.' हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना है कि इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए निर्मम सामूहिक बलात्कार पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर सड़क से लेकर संसद से तक हंगामा मचा हुआ है. मोदी सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगा दी थी. मामला कोर्ट में भी पहुंच गया है. लेकिन इस बीच खबर मिल रही है कि बीसीसी ने इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण विदेशों में कर दिया है.
आखिर कब मिलेगा न्याय  
निर्भया के पिता ने प्रधानमंत्री के 'बेटी बचाओ' अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि जब बेटी बचेगी ही नहीं ,तो बेटी पढ़ेगी कैसे?'उधर निर्भया की मां ने कहा, 'लगता है कि हम लड़ते-लड़ते मर जाएंगे, लेकिन हमारी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वालों को सजा नहीं मिलेगी. हमारी बेटी मर गई और हम न्याय पाने के लिए चिल्ला रहे हैं. लेकिन हमें अभी तक क्या मिला, पता नहीं हमें किस कीमत पर न्याय मिलेगा.' दिल्ली पुलिस निर्भया की ड्रॉक्यूमेंट्री के मामले में बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि इस मामले में हम कानून के तहत कार्रवाई करेंगे. साथ ही हम यह सुनिश्चित करने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं कि आगे इसका प्रसारण न हो.'

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari