- बीसीबी के पत्रकारिता विभाग की तरफ से ऑर्गनाइज हुई परिचर्चा

- स्टूडेंट्स ने भाषण प्रतियोगिता में विचार रखा, जीते प्राइज

BAREILLY: मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बीसीबी के जनंसचार पत्रकारिता एवं मीडिया तकनीक स्नातकोत्तर विभाग की तरफ से परिचर्चा और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानवाधिकार संकल्पना-दशा और दिशा टॉपिक पर आयोजित परिचर्चा में डॉ। वंदना शर्मा ने मानवाधिकार की अवधारणा को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संस्कृति का निर्माण किए बिना मानवाधिकार उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा सकती।

युवा ही ला सकते हैं बदलाव

अतिथियों के क्रम में फ्रीलांसर निवेदिता सिंह ने मानवाधिकार को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठने वाले प्रश्नों की विस्तार से उत्तर दिए। साथ ही इसके लिए आवश्यक उपायों को स्पष्ट किया। उमेश कुमार सक्सेना ने स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया।

रचना ने जीता फ‌र्स्ट प्राइज

इस ऑकेजन पर ऑर्गनाइज किए गए भाषण प्रतियोगिता में रचना श्रीवास्तव ने फ‌र्स्ट प्राइज जीता। सेकेंड प्लेस पर मोहम्मद फैजान और थर्ड प्लेस पर सुधाकर व जीशान रहे।

Posted By: Inextlive