12 घंटे पहले जो खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती था। शाम को वही मैदान में आकर ताबड़तोड़ छक्के लगाकर टीम को जिता दे तो हैरानी जरूर होगी। यह खिलाड़ी कोर्इ आैर नहीं बल्कि बिग बैश लीग में खेल रहे डैन क्रिस्टियन हैं।

कानपुर। ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में रविवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मैच मेलबर्न रेनेगेड्स और एडीलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें मेलबर्न की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के हकदार ऑलराउंडर डैन क्रिस्टियन रहे जिन्होंने जरूरत के समय 27 गेंदों पर नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। बता दें डैन ने यह पारी तब खेली जब वह बीमार चल रहे थे। मैच से 12 घंटे पहले तक डैन अस्पताल में भर्ती थे।

पेट दर्द के चलते अस्पताल में हुए भर्ती

ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डैन को मैच वाले दिन पेट दर्द की समस्या थी। दर्द इतना तेज था उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मैच की सुबह तक गैस्ट्रो हाॅस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। मैच खत्म होने के बाद डैन ने बताया, 'मुझे सुबह पेट की समस्या थी। पिछली रात मैं खाना खाकर सो गया था। अगली सुबह जग उठा तो पेट में तेज दर्द उठा। इसके बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया। मैं वहां कई घंटे रहा। दोपहर में वापस आने के बाद मैं सो गया। शाम को जब उठा तो काफी अच्छा महसूस हो रहा था जिसके बाद मैंने खेलने का मन बनाया।'

This was HUGE! Dan Christian takes 20 runs from the penultimate over!
Just three needed off the final over, to be bowled by Ben Laughlin #BBL08 pic.twitter.com/bbC62TpVHO

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2018मैन ऑफ द मैच का मिला अवाॅर्ड
बताते चलें डैन ने यह पारी तब खेली जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की टीम 82 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद डैन क्रिस्टियन और मोहम्मद नबी की जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों ने काफी तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। डैन ने इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

टीम इंडिया में आया नया 'सहवाग', मेलबर्न टेस्ट में छुड़ाएगा कंगारुओं के पसीने

मैक्सवेल ने छक्का मारकर गेंद उड़ाई, अंपायर ने दो बार नई बाॅल मंगवाई

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari